योगी का विदेशी दौरा खटाई में |
December 26 2022 |
अगले महीने यूपी के सीएम योगी को शिकागो, न्यूयॉर्क और लंदन की यात्रा पर निकलना था, इस यात्रा का मकसद राज्य के लिए विदेशी निवेश जुटाने का था। पिछले काफी महीनों से योगी की इस विदेश यात्राओं को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं। यह भी तय हुआ था योगी जहां-जहां जाएंगे वे पीएम मोदी की यात्रा की तर्ज पर ही वहां के स्थानीय भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे, आयोजकों का भरोसा था कि योगी की हर ऐसी सभा में कम से कम चार से पांच हजार अप्रवासी भारतीयों की भीड़ जुट जाएगी। अब खबर आ रही है कि योगी की इस यात्रा को गृह मंत्रालय से आखिर वक्त पर मंजूरी नहीं मिली है, उल्टे उनसे यह कहा गया है कि वे बैकग्राउंड में रह कर काम करना सीखें। |
Feedback |