यूपी में कांग्रेस का पुनर्जागरण काल |
July 11 2023 |
जैसे-जैसे 24 के चुनाव की धमक करीब आती जा रही है विपक्षी नेतागणों को सीबीआई-ईडी जैसे जांच एजेंसियों की आंच भी सहनी पड़ सकती है। पुराने मामलों को खोदा जा रहा है नए मामले खंगाले जा रहे हैं। पिछले दिनों सपा के एक प्रमुख नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव और उनकी पत्नी ऋचा यादव पर ’फाइनेंशियल इंबेज़लमेंट’ का मामला सामने आया है जिसके सूत्र एक अहम जांच से जुड़े बताए गए हैं। इस जांच की आंच अखिलेश यादव पर भी पड़ सकती है। वैसे भी यूपी में सपा के ढुलमुल रवैए को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि सपा भी अब जांच एजेंसियों के दबाव में बसपा की राह चल पड़ी है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा के कोर वोटर मुसलमान उससे छिटक कर कांग्रेस का रुख कर सकते हैं। यूपी के मुस्लिम समुदाय को कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ही देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के दबाव के आगे न झुकी है, न टूटी है शायद इस ख्याल से यूपी में कांग्रेस का अवसान गीत गाने को आतुर लोगों को बैचेनियों ने घेर लिया है। |
Feedback |