यह आईएएस भजन लाल परिवार की बहू बनेंगी |
April 28 2023 |
राजस्थान की एक युवा आईएएस अफसर हैं परी बिश्नोई, 2020 में इनका सिविल सेवा के लिए चयन हुआ था, अभी ये गंगटोक की एसडीएम हैं। पिछले दिनों गंगटोक में जो एक बड़ा हिमस्खलन हुआ जिसमें कई पर्यटकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, उसके बचाव अभियान में परी की भूमिका की काफी तारीफ हुई। बहुत जल्द परी की शादी भजन लाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई से होने जा रही है। भव्य आदमपुर के विधायक भी हैं। पर बिश्नोई परिवार इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। दरअसल, कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट कर खबर पक्की कर दी कि उन्होंने अपने छोटे बेटे चैतन्य की सगाई सृष्टि अरोड़ा से कर दी है। उनकी यह बात बिश्नोई समाज को रास नहीं आ रही है, वे चाहते हैं कि कुलदीप आने दोनों बेटों की शादी बिश्नोई समाज की लड़की से ही करें। सनद रहे कि इससे पहले 2021 में भव्य की शादी पंजाब की महरीन परिजादा से तय हो गई थी, पर बिश्नोई समाज के विरोध के 5 महीने बाद ही यह सगाई टूट गई थी। |
Feedback |