यशवंत सिन्हा से क्यों नाराज़ है दीदी |
August 28 2021 |
तृणमूल नेत्री और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इन दिनों यशवंत सिन्हा से कुछ खफा-खफा सी लग रही हैं, नहीं तो उन्होंने सिन्हा से वादा किया था कि ’वह उन्हें ऊपरी सदन में भेजेंगीं,’ लेकिन जब यह मौका आया तो उन्होंने सिन्हा की जगह अप्रत्याशित तौर पर जवाहर सिरकार को वह सीट दे दी। यह सीट दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा देकर भाजपा ज्वॉइन करने से खाली हुई थी, सिन्हा से ममता की नाराज़गी की मुख्य वजह यह है कि उन्होंने दिल्ली में शरद पवार के घर पर अपने ’राष्ट्र मंच’ के बैनर तले विपक्षी नेताओं की मीटिंग बुला ली थी, जबकि काएदे से वे तृणमूल के सदस्य हैं, इस नाते उन्हें टीएमसी का ही बैनर इस्तेमाल करना चाहिए था। वहीं ममता को कहीं न कहीं ऐसा भी लगता है कि राज्य में चूंकि अब विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं सो उनके लिए सिन्हा की कोई खास उपयोगिता नहीं रह गई है, वैसे भी वे 80 साल से ऊपर के हो चुके हैं सो उनसे सक्रिय राजनीति में बने रहने की ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। |
Feedback |