मौर्य को ऐसे निपटाया योगी ने |
March 19 2022 |
10 मार्च की मतगणना के रोज सबकी नज़र सिराथु सीट पर टिकी थी जहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपना दल कमेरावादी की डॉ. पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही थी। तभी शाम को अचानक से यह खबर आई कि सिराथु में मतों की गिनती रोक दी गई है और शायद मौर्य के कहने पर पुलिस ने वहां लाठी चार्ज भी कर दिया है। जैसे इस बात की खबर योगी को लगी तो उन्होंने फौरन फोन कर अधिकारियों से कहा-’मतगणना में कोई धांधली नहीं होनी चाहिए, ईमानदारी से कार्य निर्वहन होना चाहिए।’ तब जाकर मतों की गिनती दुबारा शुरू हो सकी, जिसमें पल्लवी पटेल ने मौर्य को शिकस्त दे दी। |
Feedback |