मुश्किल में प्रियंका

March 19 2022


यूपी के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद प्रियंका गांधी ने राज्य के कांग्रेसी नेताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक से पहले ही प्रियंका को संकेत मिल गए कि इस बैठक में कई नेता यूपी में कांग्रेस की करारी हार को लेकर उन पर अंगुली उठा सकते हैं, ये सवाल भी उठा सकते हैं कि कि इस चुनाव में कांग्रेस के पैसों का दुरूपयोग हुआ है, ’लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नैरेटिव पब्लिक में गलत ढंग से पहुंचा है आदि-आदि। सो, स्थिति की नाजुकता को भांपते हुए प्रियंका के ऑफिस से प्रदेश के कई प्रमुख नेताओं को फोन गया और प्रियंका ने खुद उन नेताओं से बात कर अपनी ओर से सफाई पेश की। इसके बाद जब बैठक षुरू हुई तो यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रियंका की तारीफों के पुल बांधते अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा-’आप बहुत अच्छा चुनाव लड़ीं, पूरे प्रदेश में कांग्रेस की आवाज़ बुलंद हुई है।’ पर पार्टी के अधिसंख्यक नेता तिवारी की राय से इतफाक नहीं रख रहे थे, उनका कहना था कि ’कांग्रेस की इससे बुरी और क्या गत हो सकती है? पार्टी का वोट शेयर यूपी में 6 से गिर कर 2.23 प्रतिशत पर पहुंच गया, सीटें घट कर 2 रह गई है।’ प्रियंका के लिए भी बैठक में स्थिति असहज हो रही थी, पर किसी तरह उन्होंने मामले को संभाले रखा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!