मां का लाडला ट्वीटर पर बेतरह बिगड़ा हुआ है |
August 28 2021 |
मां का लाडला ट्वीटर पर बेतरह बिगड़ा हुआ है, उनकी नाराज़गी का आलम यह है कि 14 अगस्त को जब ट्वीटर ने उनके अकाऊंट को आनलॉक भी कर दिया फिर भी राहुल गांधी ने अपने हेंडिल से अब तलक एक भी ट्वीट नहीं किया, उनके एक करोड़ 90 लाख फॉलोअर को अब भी इंतजार है कि राहुल अपने हेंडिल से कुछ तो कहें। उन्होंने 15 अगस्त को आजादी की 75वीं सालगिरह पर देश को मुबारकबाद इंस्टाग्राम पर दिया। कहते हैं राहुल का अकाऊंट यूं अचानक सस्पेंड करने के जुर्म में ट्वीटर ने अपने इंडिया हेड मनीष महेश्वरी को सजा के तौर पर आनन-फानन में अमरीका तलब कर लिया, पर लगता है राहुल के जख्म पर मरहम लगाने के लिए यह भी काफी न था। |
Feedback |