महाराष्ट्र में आने वाले तूफान से पहले की शांति |
May 06 2023 |
महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले तूफान से पहले की शांति है, एकनाथ शिंदे को अपने जाने का आभास हो चला है। अभी मुंबई में हर तरफ भावी सीएम बता कर अजीत पवार के पोस्टर लग चुके हैं, नागपुर में ऐसे ही भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर पर देवेंद्र फड़णवीस का चेहरा चस्पां है। पिछले दिनों शिंदे ने भाजपा व फड़णवीस से पूछे बगैर प्रदेश की नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल किया है, पनवेल निकाय प्रमुख समेत 27 आईपीएस अफसर का तबादला हो गया है, उप मुख्यमंत्री फड़णवीस को इस बात की कानों कान खबर तक नहीं हुई। |
Feedback |