ममता का मोदी प्रेम

August 15 2022


अभी हालिया दिनों में प्रधानमंत्री से दिल्ली में मिल कर जब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता लौटीं तो उन्होंने बांग्ला के एक दूसरे सबसे बड़े अखबार को एक ’ऑफ-बीट’ इंटरव्यू दिया है। सूत्रों की मानें तो इस इंटरव्यू में दीदी ने पीएम की तारीफों के पुल बांध दिए। दीदी ने बताया कि मोदी जी को ‘पिस्ता फ्लेवर्ड मिस्टी दोई’ बहुत पसंद है, ‘पीकॉक’ उनका पसंदीदा कलर है, सो इस बार वह पीएम के लिए मिस्टी दोई के अलावा दीघा का एक खास पीकॉक कलर का शॉल लेकर दिल्ली गई थीं। उनकी इस भेंट को पीएम ने दिल से स्वीकार किया। ममता ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह नियम से हर गर्मियों में पीएम को बंगाल का स्पेशल माल्दा हिम सागर और लक्ष्मण भोग आम भेजती हैं। पर अगले रोज यह इंटरव्यू छपा ही नहीं, ममता को पता चला कि उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने यह इंटरव्यू रुकवा दिया था, ममता ने तब अभिषेक को तलब कर अपनी नाराज़गी जताई, इस पर अभिषेक का कहना था कि ’इस इंटरव्यू को पढ़ कर बिल्कुल ऐसा नहीं लग रहा था कि यह बंगाल की शेरनी का इंटरव्यू है, बल्कि कुछ ऐसा लग रहा था कि हम भाजपा के किसी प्रदेश अध्यक्ष का इंटरव्यू पढ़ रहे हैं।’ ममता चुप रह गईं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!