बिहार में बवाल

October 03 2021


बिहार के भाजपाई उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर सरकारी योजनाओं के ठेके अपने बेटे और परिजनों के बीच बांटने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि प्रसाद ने ‘नल जल योजना’ के तहत 53 करोड़ के टेंडर का बंदरबांट अपने बेटे और रिश्तेदारों में कर दिया। इस बात को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे कुपित बताए जाते हैं। नीतीश ने तारकिशोर को हटाने का भरपूर दबाव भाजपा शीर्ष पर बना दिया है। नीतीश ये कहते घूम रहे हैं कि ’भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही उनका तेजस्वी यादव की राजद से संबंध विच्छेद हो गया था, क्योंकि वे भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करते।’ नीतीश ने बातों ही बातों में भाजपा को घुड़क दिया है कि ’अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो हमारे पास दूसरा ऑप्शन भी है।’ भाजपा नेतृत्व की ओर से नीतीश को आश्वासन प्राप्त हुआ है कि एक बार यह मामला शांत होने पर वे अपने दोनों डिप्टी सीएम यानी तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को सिरे से बदल देगा। जाहिर है बिहार में भाजपा को अब अपने लिए नए डिप्टी सीएम की तलाश है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!