प्रदेश अध्यक्ष क्यों नहीं बनना चाहते मौर्या

June 06 2021


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच तलवारें तो बहुत पहले ही निकल चुकी थीं। अब भाजपा शीर्ष ने मौर्य के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि ’वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन जाएं,’ पर मौर्य इसके लिए अपनी उप मुख्यमंत्री की कुर्सी की बलि देने को तैयार नहीं। वे कहते हैं कि ’चाहे प्रदेश अध्यक्ष बना दो पर उप मुख्यमंत्री तो बना ही रहूंगा।’ पार्टी उन्हें ‘एक पद एक सिद्धांत’ का हवाला दे रही है। भाजपा के यूपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल भी पार्टी हाईकमान को कई महीने पहले ही अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं जिसमें योगी को तत्काल प्रभाव से यूपी से हटाने की बात कही गई थी। पर बंसल की बात पर किसी ने कान नहीं धरे, उल्टा ये कह दिया गया कि ’वे और मौर्य दोनों एक ही भाषा बोलते हैं।’ कहते हैं एक बैठक में योगी बंसल को पहले हड़का चुके थे कि ’जब यूपी के पंचायत चुनाव थे तो बंसल बंगाल की धूल फांक रहे थे।’ सूत्रों की मानें तो नाराज़ बंसल अपने शीर्ष नेतृत्व से पहले भी गुहार लगा चुके हैं कि ’उन्हें यूपी से हटा कर राजस्थान भेज दिया जाए।’ वहीं संघ योगी का बचाव ये कहते हुए कर रहा है कि ’अगर प्रदेश में कहीं भाजपा के खिलाफ ‘एंटी इनकंबेंसी’ है तो वर्तमान के पौने दो सौ विधायक के टिकट काट कर उनकी जगह नए चेहरों को मैदान में उतारना चाहिए,’ पर हिंदुत्व के उफान पर सवारी गांठने का हुनर योगी से बेहतर और किसी में नहीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!