पीएम के रोड शो में अवरोध |
October 03 2021 |
पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के समय पिछले दफे कोई 15 किलोमीटर का रोड शो किया था। अब यह एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तो नवरात्रि के दूसरे दिन यानी 8 अक्टूबर को पीएम का इस एक्सप्रेसवे पर एक और रोड शो करने का कार्यक्रम है। लेकिन इसमें एक समस्या आ गई है डासना से मेरठ के बीच भारी बारिश की वजह से इस नई-नई बनी सड़क का बुरा हाल हो गया है, यह टूट कर जर्जर हो गई है। कारण बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से मिट्टी कटान के वजह से यह सड़क धराशयी हो गई है। जगह-जगह धंस भी गई है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 8,346 करोड़ रूपए बताई गई है। कमोबेश यही हाल भोपाल की ताज़ा-ताज़ा बनी रोड का भी हुआ है, जो पहली बारिश भी नहीं झेल पाई, नितिन गडकरी ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। गडकरी ने एक बार कहा था कि ’उन्हें मालूम है कि निर्माण कार्य में कमीशन जाता है, पर उनकी कोशिश है कि इस पर लगाम लगे।’ अब से पहले तक एक किलोमीटर रोड की लागत 4-6 करोड़ रूपए आती थी, अब इसकी निर्माण लागत बढ़ कर प्रति किलोमीटर 20 करोड़ रूपयों तक पहुंच गई है, पर इसकी गुणवत्ता का क्या हाल है यह तो आपके सामने ही है। |
Feedback |