पर प्रियंका नहीं आईं

October 31 2022


हालिया गुजरात चुनाव पर गांधी परिवार की नज़रे इनायत बेहद कम हैं, इसकी वजह भी अब कोई नामालूम नहीं रह गई है। पिछले दिनों जब गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले के.सी.वेणुगोपाल अहमदाबाद पहुंचे थे तो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद वेणुगोपाल ने पार्टी के वरिष्ठ विधायकों के साथ एक मीटिंग की, मीटिंग में कमोबेश कांग्रेस के तमाम विधायकों की यही राय थी कि ’राहुल गांधी को अपनी भारत जोड़ो यात्रा में गुजरात को भी शामिल करना चाहिए, इससे कांग्रेस के लिए यहां माहौल बन सकता है,’ पर वेणुगोपाल इस पर विधायकों को अपनी ओर से कोई आश्वासन नहीं दे पाए। इतने में दो टर्म के एक विधायक ने वेणुगोपाल से आग्रह किया किया कि ’वे अपने भव्य गरबा कार्यक्रम में प्रियंका गांधी को बुलाना चाहते हैं, उनकी थोड़ी सी भागीदारी से यहां बड़ा माहौल बन सकता है।’ इस बात पर वेणुगोपाल ने हामी भर दी, उनकी क्लीयरेंस मिलने के बाद विधायक महोदय ने उत्साह में भरकर प्रियंका के गरबा के लिए 45 हजार रुपयों का एक भारी-भरकम गरबा का लंहगा खरीद लिया, पर कार्यक्रम के कुछ रोज पूर्व ही प्रियंका के आने की मनाही हो गई, गरबा हुआ पर कांग्रेसियों में वह जोश नहीं दिखा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!