पत्रकारों पर अघोषित सेंसरशिप

August 15 2022


संसद कवर करने और आने-जाने में पत्रकारों पर पहले से ही अघोषित सेंसरशिप लगी है, ऐसे में पिछले दिनों समाप्त हुए संसद सत्र के दौरान जिन पांच पत्रकारों ने राहुल गांधी को संसद के कॉरिडोर में घेर कर महंगाई और बेरोजगारी पर अपने मोबाइल पर उनका बाइट ले लिया था, उन पांचों पत्रकारों को संसद कवर करने से सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें एक चर्चित एजेंसी के भी पत्रकार शामिल हैं। दरअसल, इस बाइट में राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम को पानी पी-पी कर कोसा था। जब इस बात की भनक स्पीकर ऑफिस को लगी तो फौरन इन पत्रकारों को सस्पेंड कर दिया गया। काफी मिन्नतों के बाद सत्र के आखिरी दिन इन पत्रकारों के ऊपर से सस्पेंशन की तलवार हटी और इन्हें संसद में प्रवेश का मौका मिल पाया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!