पंजाब को लेकर चिंतित है आप |
December 26 2022 |
आम आदमी पार्टी की पंजाब को लेकर चिंताएं बढ़ गई है, पार्टी की ओर से ही समय-समय पर अपने शासित राज्यों में सर्वेक्षण कराने की परंपरा है। पार्टी की एक मान्य एजेंसी की हालिया जनमत सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि ’अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव हो जाएं तो आप पंजाब की 13 में से सिर्फ 4 संसदीय सीट ही जीत पाएगी।’ इसकी वजह है कि अकाली दल जमीनी स्तर पर ‘पंथिक पॉलिटिक्स’ कर रहा है, जो चिंता का विषय है। कांग्रेस अब भी वहां अस्त-व्यस्त हालत में है। कैप्टन के दलबल के साथ भाजपा में शामिल होने पर राज्य में भाजपा के जनाधार में वृद्धि हुई है, हिंदू वोट बड़े पैमाने पर कांग्रेस की झोली से छिटक कर भाजपा की ओर जा रहा है, आप के लिए चिंता का सबसे बड़ा सबव भी यही है। |
Feedback |