नीतीश कुमार और सोनिया गांधी कि मुलाकात |
April 28 2023 |
पिछले दिनों जब नीतीश कुमार सोनिया गांधी से मिले तो कहते हैं सोनिया ने उन्हें यूपीए ज्वॉइन करने का न्यौता दिया और कहा कि ’वे चाहें तो यूपीए के संयोजक बन सकते हैं।’ पर नीतीश ने उनसे कहा कि ’वे विपक्षी दलों का एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिस मोर्चा में बीआरएस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आप, जेडीयू, बीजू जनता दल, शिवसेना और वाईएसआर कांग्रेस जैसे दल जुड़ सकते हैं।’ जो दल अभी यूपीए का हिस्सा है जैसे राजद, झामुमो, राकांपा, डीएमके आदि चाहे तो वे भी इस मोर्चा का हिस्सा हो सकते हैं। कांग्रेस भी इस मोर्चा को ज्वॉइन कर सकती है। इस मोर्चा के अध्यक्ष व संयोजक नार्थ-साऊथ से हो सकते हैं। मुमकिन है कि चंद्रशेखर राव को मोर्चा का अध्यक्ष बनाया जाए और नीतीश इसके संयोजक बने। |
Feedback |