निशाने पर सोनू सूद क्यों? |
October 03 2021 |
सोशल एक्टिविस्ट हर्ष मंदर की कांग्रेस और सोनिया गांधी से नजदीकियां कोई छुपी बात नहीं है, सो उनके यहां जब इंकम टैक्स के धड़ाधड़ छापे पड़े तो उन छापों को इस रंजित राजनैतिक आस्थाओं की देहरी पर नमन माना गया, पर कोरोना काल में प्रवासी लोगों खास कर प्रवासी मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचने की व्यवस्था करने वाले सोनू सूद पर जब इंकम टैक्स समेत अन्य सरकारी जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू किया तो हर तरफ से ये सवाल पूछे जाने लगे कि ’सोनू सूद क्यों?’ क्या इस वजह से कि पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के साथ उनकी नजदीकियां दिखने लगी थी, केजरीवाल से उनकी दोस्ती की वजह से ही आप पार्टी की सरकार ने उन्हें ’मेंटर कार्यक्रम’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। क्या इससे यह साबित होता है कि भारत में रहना है तो मोदी-मोदी कहना होगा। |
Feedback |