दिले नादां तुझे हुआ क्या है? |
April 07 2023 |
भाजपा के एक बेहद ताकतवर महासचिव पर लगता है अभी भी फागुन का रंग चढ़ा हुआ है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश की एक महिला सांसद उनसे किसी कार्यवश मिलने उनके घर पहुंची तो नेताजी अलग ही मूड में थे। उन्होंने उस महिला सांसद को निहारते हुए कहा कि ’आपको हमेशा ही साड़ी और पल्लू में ही देखा है, आप कभी कोई मॉडर्न ड्रेस क्यों नहीं ट्राई करतीं। यह सुनते ही वह महिला सांसद गुस्से से आग-बबूला हो गईं और उन्होंने महासचिव महोदय को दो टूक कहा कि ’उनकी इस बदतमीजी की शिकायत वह मोदी जी से करेंगी।’ यह कह कर वह तेजी से वहां से निकल गईं, महासचिव महोदय भी उल्टे पांव सीधे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के पास पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष से उस महिला सांसद की शिकायत करते हुए कहा कि ’वह मुझसे बदतमीजी कर रही थीं तो मैंने डांट लगा दी, आप जरा मामला संभाल लेना, बात ऊपर तक न पहुंचे।’ |
Feedback |