तब कहां थे कांग्रेसी सांसद |
August 15 2022 |
पिछले दिनों जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद में सोनिया गांधी को घेरा तो वाकई उन पलों में वह बेहद असहाय दिख रही थीं, उस वक्त सदन में मौजूद कांग्रेसी सांसदों में कोई क्यों नहीं उनके बचाव में आगे आया, यह भी एक बड़ा सवाल है। कांग्रेस के एक प्रमुख नेता और गांधी परिवार के बेहद करीबियों में शुमार होने वाले केसी वेणुगोपाल ने उस वाकये वाले रोज की संसद की तमाम फुटेज जब खंगाली तो उन्हें पता चला कि उस वक्त कांग्रेस के 8 सांसद सदन में ही मौजूद थे। इन 8 में से केरल के 5, पंजाब के 2 और बंगाल के 1 कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की मौजूदगी देखी जा सकती थी। वेणुगोपाल ने इन सांसदों को अलग-अलग बुला कर उनसे जवाब तलब किया। 8 में से 7 सांसदों के जबाव से वेणुगोपाल संतुष्ट नहीं बताए जाते हैं, सिवा बंगाल के कांग्रेसी सांसद अबु हसेन खान चौधरी के जिनका कहना था ’उनकी उम्र और उनके स्वास्थ्य ने उनका साथ नहीं दिया कि वे फौरन उठ कर जाते और सत्ता पक्ष से लोहा लेते।’ सनद रहे कि सोनिया के बचाव में सबसे पहले सदन के मार्शल आए और उनके पीछे-पीछे एनसीपी की सुप्रिया सुले। |
Feedback |