’तुझे क्यों फिक्र है अपने आशियाने की इस कदर
जो दर-बदर हुए हवाओं के मौजों पर है उनका सफर’
राष्ट्रों के नियंताओं को अपने आशियाने की फिक्र इस कदर सताती है कि इसकी ताज़ातरीन मिसाल यूके है, जहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 4 कमरों वाले 11 डाऊनिंग स्ट्रीट के पुननिर्माण और इसकी साज-सज्जा पर उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सेमंड (जो एक बच्चे की मां भी हैं) ने टैक्सपेअर के 2 लाख पाऊंड लुटा दिए हैं, इस पर ब्रिटेन में खासा बवाल मचा हुआ है। वैसे तो इंग्लैंड के पीएम को उनके आवास के रख-रखाव के लिए सालाना 30 हजार पाऊंड का प्रावधान है, पर जॉनसान के पूर्ववर्ती डेविड कैमरून ने अपने सरकारी घर की साज-सज्जा या इसके रख-रखाव पर कभी सरकारी खजाने से पैसे नहीं लुटाए, बल्कि जब भी जरूरत पड़ी उन्होंने इसके लिए अपनी जेब से पैसे भरे। वैसे भी इंग्लैंड के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास के लिए पहले 10 डाऊनिंग स्ट्रीट आबंटित था, जिसके थर्ड फ्लोर पर पीएम के परिवार के लिए रहने की व्यवस्था थी, बाकी के फ्लोर पर उनका ऑफिस हुआ करता था। पर जब टोनी ब्लेयर इंग्लैंड के पीएम बने तो पीएम के लिए आबंटित दो कमरों के फ्लैट से उनका काम नहीं चल रहा था चूंकि उनका परिवार काफी बड़ा था, तो उन्होंने साथ के 11 डाऊनिंग स्ट्रीट को अपना आधिकारिक निवास बना लिया जहां रहने के लिए चार कमरे थे, कालांतर में यही इंग्लैंड के पीएम के आधिकारिक निवास में शुमार हो गया। आइए अब लौट चलते हैं भारत की ओर जहां सुना है कि चूंकि संसद भवन छोटा पड़ रहा था, पीएम आवास में जगह कम पड़ रही थी इसीलिए भारत में ’सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट’ को इतने आनन-फानन में लागू किया गया है। सनद रहे कि 13 हजार 450 करोड़ रूपयों से बनने वाला भारतीय पीएम का नया आवास दिसंबर 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगा जो उनके जन्मदिन पर उनके लिए एक नया तोहफा होगा। उप राष्ट्रपति भवन अगले साल मई तक पूरा हो जाएगा। ’सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट’ को 3 मई को पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (ईएसी) से मंजूरी मिल चुकी है जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक करीबन 3 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। ऐसे वक्त में जबकि लाखों भारतीयों की सांसों की डोर ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में टूट रही है, ऐसे में सरकारी भवनों के बजाए देश के अस्पताल छोटे पड़ रहे हैं, मानवता छोटी पड़ रही है, और सब बेच सकने में सिद्दहस्त हमारे दर्द और संवेदनाओं को भी खुले बाजार में नीलाम कर सकने में सक्षम हैं।