चेहरे पे चेहरा लगा लेते हैं |
May 22 2021 |
आत्ममुग्घता जब अपनी हदें लांघ लें तो वह आत्मश्लाघा की ओर प्रवृत्त होने लगती है। जब विदेशी मीडिया में हमारे नियंताओं की किरकिरी होने लगी तो फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर की क्लास लग गई, उनसे कहा गया कि भारत में कोरोना की दूसरी वेव की रिपोर्टिंग के वन साइडेड नैरेटिव को बदलने की जुगत भिड़ाई जाए। इसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए हमारे विदेश मंत्री ने दुनिया भर में तैनात भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ गुरूवार को आनन-फानन में एक वर्चुअल मीटिंग की और उनसे कहा गया कि वे अपने-अपने देशों के मीडिया को ’सच्चाई’ से रूबरू कराएं। नहीं तो दुनिया भर के अखबार, टीवी चैनल व डिजिटल मीडिया में कोरोना की दूसरी वेव की चेतावनियों के संकेत को मोदी सरकार द्वारा हल्के में लेने की बात कही जा रही थी। चुनावी रैलियों और कुंभ मेले को संक्रमण के ‘सुपर स्प्रेडर’ के तौर पर बताया जा रहा है। हालांकि इस मीटिंग का आधिकारिक एजेंडा कुछ और बताया गया और कहा गया कि जिन देशों ने मदद देने का आग्रह किया है उनके साथ कैसे समन्वय बिठाया जाए। |
Feedback |