चुनाव लड़ेंगे सतपाल मलिक

October 31 2022


अपने बागी तेवरों से भगवा खेमे को लाल-पीला करने वाले मेघालय के पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक यूपी के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। मलिक ने पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि ’राज्यपाल पद से सेवा निवृत्ति के बाद वे किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।’ सूत्रों की मानें तो इस बारे में मलिक की अखिलेश यादव और जयंत चौधरी से भी बात हो चुकी है कि वे सपा और रालोद के समर्थन से बतौर निर्दलीय मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जबकि वे सार्वजनिक रूप से यह बयान दे रहे हैं कि ’किसी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उनकी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है।’ वहीं भाजपा से जुड़े सूत्रों का दावा है कि भगवा पार्टी की सरकार भी उन्हें इतनी आसानी से छोड़ने वाली नहीं, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहते उनके तीन-चार मामलों को सरकार ने खंगाला है, अब वे संवैधानिक पद से हट गए हैं तो अगले साल तक ये मामले खुल सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!