चिंटू, मिंटू, पिंटू चला रहे हैं झारखंड सरकार |
January 03 2022 |
सत्ता के गलियारों में ये खबर काफी समय से अंगड़ाई ले रही है कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार पर चंद चिंटू, मिंटू और पिंटू का कब्जा है। सूत्रों की मानें तो सरकार में सबसे ज्यादा ज़लवा सीएम के मीडिया एडवाइजर अभिषेक कुमार पिंटू का है जो चौबीसो घंटे साये की तरह सीएम के साथ रहते हैं और इनका सीएम के साथ बेहद घरेलू ताल्लुकात बताया जाता है। सीएम के सचिव विनय चौबे का ज़लवा भी देखते बनता है, इनके ही देखरेख में झारखंड में शराब की नई पाॅलिसी को आकार मिला है, कहते हैं इससे जुड़े तमाम मामलात प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और योगेंद्र तिवारी देख रहे हैं। पहले सीएम दरबार में सुनील श्रीवास्तव भी ताकतवर थे पर उनका रुतबा अब कुछ कम हुआ है। एक पंकज मिश्रा भी हैं जिन्हें राज्य का ‘डिफेक्टो’ सीएम भी कहा जाता है, मिश्रा जी सीएम की विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि हैं,सनद रहे कि अभी हाल ही में झारखंड की एक आदिवासी महिला एसआई ने आत्महत्या कर ली थी, एसआई के पिता ने पंकज मिश्रा पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हेमंत की इस किचेन कैबिनेट के एक खास सदस्य कोलकाता के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल भी हैं, जो ‘मिहिजाम वनस्पति’ नाम से एक कंपनी चलाते थे, बाद में यह कंपनी भारी घाटे की वजह से बंद हो गई, पर अमित हेमंत के लिए चुनावी चंदों की उगाही में लगे रहे और आज आलम यह है कि जिस बिजनेस हाउस को झारखंड में कोई बड़ा टेंडर या सरकारी ठेका चाहिए होता है वह अमित की शरण में ही जाता है। |
Feedback |