गुलाम नबी को तमिलनाडु से राज्यसभा |
August 28 2021 |
कांग्रेस हाई कमान ने जी-23 के पुरोधा गुलाम नबी आजाद को साधने का रास्ता तलाश लिया है, सोनिया गांधी ने स्वयं पिछले दिनों आजाद से एक लंबी बातचीत कर उन्हें यह आश्वासन दिया है कि उन्हें तमिलनाडु से राज्यसभा में लाया जाएगा। तमिलनाडु की यह राज्यसभा सीट अन्नाद्रमुक नेता ए मोहम्मद जान के निधन से खाली हुई है, इनका अभी चार साल का कार्यकाल शेष बचा था। अब यह सीट डीएमके के खाते में आ गई है, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने फराखदिली दिखाते हुए यह सीट कांग्रेस को ऑफर कर दी है। चुनाव आयोग ने भी इस सीट पर 13 सितंबर को चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। वैसे भी गुलाम नबी से स्टालिन के अच्छे ताल्लुकात हैं क्योंकि आजाद लंबे समय तक कांग्रेस की ओर से तमिलनाडु के प्रभारी रहे हैं। इसके बाद मुकुल वासनिक को भी महाराष्ट्र से उच्च सदन में भेजा जा सकता है। |
Feedback |