गहलोत की हैरानी का सबब |
August 15 2022 |
गहलोत कैंप इस बात को लेकर हमेशा सकते में रहता है कि देश में कोई भी मीडिया संस्थान चाहे नेताओं की लोकप्रियता का कोई भी सर्वेक्षण पेश करें उसमें सचिन पायलट अपनी जगह बना ही लेते हैं। अभी हालिया दिनों में एक नेशनल न्यूज चैनल के जनमत सर्वेक्षण में सचिन पायलट ने अपने लिए लोकप्रियता के ग्राफ में 14 फीसदी अंक जुटा लिए। इस पर राजस्थान के कुछ पत्रकारों ने गहलोत की घेरेबंदी करते उनसे पूछा-’आप इतने वरिष्ठ हैं, लोकप्रिय हैं, पर किसी भी सर्वेक्षण में आपका नाम क्यों नहीं होता?’ गहलोत ने फौरन जवाब दिया-’वे पत्रकारों के लिए राजनीति नहीं करते, न ही इन दिनों चल रही ‘मॉडर्न पॉलिटिक्स’ में ही उनकी कोई दिलचस्पी है और न ही ऐसे सर्वे की कीमत चुकाने को वे सही मानते हैं, वे जमीन से जुड़े हैं और जमीन की ही राजनीति करते हैं।’ |
Feedback |