क्या शाह के हाथों में फिर से होगी पार्टी की कमान?

February 27 2022


10 मार्च के बाद भाजपा कम से कम अपने तीन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को बदलने का इरादा रखती है यानी कर्नाटक, हिमाचल और त्रिपुरा। सूत्रों की मानें तो संघ के बड़े नेताओं से बातचीत में स्वयं अमित शाह ने स्वीकार किया कि ’हिमाचल में भाजपा का उद्धार सिर्फ जेपी नड्डा ही कर सकते हैं, उनके चेहरे पर ही इस दफे राज्य का चुनाव लड़ना होगा। अगर नड्डा सचमुच शिमला चले गए तो सूत्रों का कहना है कि उनकी जगह अमित शाह भाजपा के एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं। ऐसा हुआ तो शाह भाजपा की कमान संभाल अभी से 2024 के आम चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे।’ सूत्रों की मानें तो कर्नाटक के सीएम बोम्मई कई बार पीएम और शाह से गुहार लगा चुके हैं कि ’कर्नाटक का सुपर सीएम यानी बीएल संतोष तो दिल्ली में बैठे हैं, सभी महत्वपूर्ण निर्णय वे वहीं से लेते हैं सो, बोम्मई के पास करने के लिए कुछ खास बचता नहीं।’ कहते हैं इसके बाद पीएम ने संतोष से बेहद व्यंग्यात्मक लहज़े में बात की और कहा कि ’उत्तराखंड में हमने 3 सीएम बदले उसका हश्र सबके सामने हैं, अब कम से कम कर्नाटक को भी उत्तराखंड मत बनाइए।’ रही बात त्रिपुरा की तो वहां के युवा सीएम बिप्लब देब का अपने विधायकों में ही विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, आखिर बकरे की मां कब तक खैर मनाइएगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!