क्या विदा होंगे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर? |
May 06 2023 |
1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अफसर व दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का दिल अब यहां रम नहीं रहा। सूत्रों की मानें तो उन्होंने गृह मंत्रालय से यह शिकायत भी की है कि ’दिल्ली पुलिस का उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा, यहां उनके साथ एक बाहरी की तरह आचरण हो रहा है।’ सूत्र यह भी बताते हैं कि कमिश्नर अरोड़ा की दिली इच्छा है कि उन्हें सीबीआई में भेज दिया जाए, जहां मौजूदा सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का दो वर्षीय कार्यकाल इसी माह पूरा हो रहा है। आने वाले दिनों में कई पैरा मिलिट्री फोर्सेस के मुखियाओं के पद भी खाली हो रहे हैं, सो संजय अरोड़ा को वहां भेजे जाने पर भी गुरेज नहीं। दरअसल, संजय अरोड़ा प्रतिनियुक्ति पर यूटी काडर में लाए गए हैं। सो वे चाहते हैं कि ’अगर उनका कहीं कुछ नहीं होता है तो उन्हें उनके मूल कैडर यानी वापिस उनके घर तमिलनाडु कैडर ही भेज दिया जाए।’ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने जिन तीन अफसरों के नाम अपने प्रदेश के अगले डीजी के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे हैं उसमें संजय अरोड़ा का नाम भी शामिल बताया जाता है। लेकिन अगले कुछ महीनों में यानी सितंबर माह में जी20 देशों की एक अहम बैठक होने वाली है, जिसके एक बड़े हिस्से की मेजबानी का जिम्मा दिल्ली का है, जी20 बैठक की सुरक्षा से जुड़े हर तैयारी की बैठक से संजय अरोड़ा शामिल रहे हैं, सो जी20 शिखर सम्मेलन से ऐन पहले उनके तबादले को लेकर गृह मंत्रालय भी पेशोपेश में पड़ा है। |
Feedback |