क्या राजद और जदयू विलय के लिए तैयार हैं

October 31 2022


लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य को मद्देनज़र रखते जदयू और राजद के विलय की पटकथा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस बारे में लालू यादव और नीतीश कुमार में निर्णायक दौर की बातचीत हो चुकी है। सूत्रों का दावा है कि जदयू और राजद के विलय के बाद एक नई पार्टी का गठन होगा जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार होंगे और बिहार के मुख्यमंत्री पद का जिम्मा तेजस्वी यादव संभालेंगे। पार्टी के सिंबल को लेकर पेंच फंसा हुआ है, नीतीश चाहते हैं कि इस नई पार्टी का सिंबल भी जदयू का ’तीर’ निशान हो जबकि लालू ’लालटेन’ के पक्षधर हैं। उनका कहना है कि ’उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का एक व्यापक जनाधार है और उनका वोट शेयर भी सबसे ज्यादा है, बिहार के लोग ’लालटेन’ के चुनाव चिन्ह को ठीक से पहचानते भी हैं।’ लगता है नीतीश इस बात पर मान जाएंगे, क्योंकि अब उनकी भी पूरी इच्छा दिल्ली की राजनीति करने में हैं और वे स्वयं को मोदी के विकल्प के तौर पर पेश किए जाने को तैयार हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!