क्या जयंत भी सपा छोड़ेंगे |
August 06 2022 |
कयासों के बाजार गर्म है कि आने वाले कुछ दिनों में रालोद नेता जयंत चौधरी भी अखिलेश को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कहते हैं इन दिनों दोनों नेताओं के रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ गई है कि अखिलेश ने जयंत का फोन उठाना भी बंद कर दिया है। वैसे भी अखिलेश इस दफे जयंत को राज्यसभा देने के पक्षधर नहीं थे, पर उन्हें अपनी पत्नी डिंपल और जयंत की पत्नी चारू की दोस्ती के आगे झुकना पड़ा था। राज्यसभा का टिकट देते हुए अखिलेश ने बकायदा जयंत से कहा था कि ’मेरे पास दिल्ली में बस यही पंडारा रोड वाला घर है, जब मैं दिल्ली में होता हूं तो पार्टी जनों से यहीं मुलाकात करता हूं, इसीलिए यह टिकट मैंने अपनी पत्नी के लिए बचा रखा था ताकि यह मेरा घर बचा रह जाए।’ इस पर जयंत ने हामी भरते हुए कहा था कि ’सांसद बनते ही वे इसी पंडारा रोड वाले घर के लिए अप्लाई कर देंगे जिससे यह घर अखिलेश के पास ही रह जाएगा।’ बात पक्की हो गई, पर सांसद बनते ही जयंत ने जो पहला काम किया कि उन्होंने अपने नाम शाहजहां रोड पर एक घर अलॉट करा लिया, यह बात अखिलेश को अंदर तक चुभ गई और उन्होंने जयंत से एक दूरी बना ली और आज दूरियां इस कदर दिलों की बढ़ चुकी हैं कि अखिलेश ने इन दिनों जयंत का फोन उठाना भी बंद कर दिया है। |
Feedback |