कौन होगा पंजाब में आप का सीएम फेस? |
October 03 2021 |
जब से केजरीवाल ने यह घोषणा की है कि आप अगर पंजाब में सत्ता में आती है तो वह कोई सिख सीएम देगी तब से आप के पंजाब से एकमात्र सांसद भगवंत मान की बेकरारी बढ़ती जा रही है, वे लगातार पार्टी पर दबाव बना रहे हैं, पर केजरीवाल हैं कि वे टस से मस नहीं हो रहे हैं, वे बतौर सीएम एक ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जिनके बारे में मीडिया में कुछ भी निगेटिव नहीं आया हो। सुरक्षा बल के पूर्व विशेष महानिदेशक एनपीएस औलख, समाजसेवी और व्यवसायी एसपीएस आबेरॉय, इकोबाबा के नाम से मशहूर एक्टिविस्ट बलवीर सिंह सींचेवाल के अलावा भारतीय हॉकी टीम के एक पूर्व कप्तान के नाम पर भी विचार चल रहा है। |
Feedback |