कौन है हिमाद्री सिंह?

August 15 2022


शुक्रवार को ही संसद में एक और नज़ारा देखने को मिला जब शहडोल से भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह अपनी तय सीट छोड़ कर आगे की पंक्ति में जाकर बैठ गईं, उनकी इस गलती के लिए सबसे पहले उनका ध्यान खींचा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने, इसके बाद टिहरी-गढ़वाल की महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह 37 वर्षीया हिमाद्री के पास उठ कर आईं और उनसे कहा कि ’क्या आपको मालूम है कि आप जिस सीट पर बैठी हैं कभी यहां प्रखर नेत्री सुषमा स्वराज बैठा करती थीं?’ हिमाद्री ने ’ना’ में सिर हिलाया। सनद रहे कि हिमाद्री 2019 में पहली बार सांसद चुनी गई हैं। 19 के चुनाव में भी यह अपने लिए कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं, पर कांग्रेस ने कहा कि उन्हें यानी हिमाद्री को अपने पति को भी कांग्रेस ज्वॉइन करवानी होगी, पर हिमाद्री के पति जो उस वक्त भाजपा में थे इस बात के लिए तैयार नहीं हुए, तब हिमाद्री ने भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ लिया और कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को चार लाख से ज्यादा वोटों से हराया। उस वक्त वह मां बनने वाली थीं, चुनाव प्रचार भी उन्होंने इसी हालत में किया। चुनाव जीतने के बाद उन्हें एक बेटी हुई। सनद रहे कि हिमाद्री के पिता दलवीर सिंह आदिवासियों के एक बड़े नेता में शुमार होते थे, वे गांधी परिवार के करीबी थे और कोई तीन बार केंद्र में मंत्री भी बने थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!