कौन है अपराजिता सारंगी? |
September 24 2022 |
ओडिशा से भाजपा की सांसद अपराजिता सारंगी बिहार से ताल्लुक रखने वाली एक पूर्व आईएस अफसर हैं, माना जाता है कि अपराजिता को धर्मेंद्र प्रधान ही भाजपा में लेकर आए थे। सारंगी 1994 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस अफसर है जो 15 सितंबर 2018 को सेवा निवृत्ति लेकर भाजपा में शामिल हुईं। समझा जाता है कि इस नेत्री की दिली इच्छा है कि भाजपा ओडिशा के आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करे। जबकि इस लाइन में पहले से धर्मेंद्र प्रधान और जय पांडा भी लगे हैं। पिछले दिनों जब अमित शाह ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे तो वहां का भगवा नज़ारा कुछ बदला-बदला सा था, पूरे भुवनेश्वर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे थे, जिस पर पीएम के साथ अपराजिता सारंगी विद्यमान थीं, बैनर-पोस्टर तक में प्रधान की तस्वीर बेहद छोटी हो गई थी। सो, जब पार्टी में इसको लेकर बवाल मचा तो सारंगी ने भी अपने पैंतरे बदल लिए। आम आदमी पार्टी से जुड़े बेहद विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि पिछले दिनों सारंगी की मुलाकात आप के कई बड़े नेताओं से हुई, सारंगी चाहती थीं कि ’अगर आप इन्हें ओडिशा में अपना सीएम फेस घोषित करे तो वह भाजपा छोड़ आप में आने को तैयार है।’ वहीं आप के इस बड़े नेता ने कथित तौर पर सारंगी से कहा कि ’अभी पार्टी का फोकस गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान है, जब ओडिशा का नंबर आएगा तब उनसे संपर्क किया जाएगा।’ वैसे भी गुजरात के नतीजे आने के बाद ही पार्टी तय करेगी कि और किन राज्यों में पार्टी का विस्तार होना है। |
Feedback |