कुलांचे भरतीं पीके की महत्वाकांक्षाएं

February 27 2022


देश के नामधन्य चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले दिनों तेलांगना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिलने पहुंचे, मुलाकात लंबी चली तो कयासों के भी पंख लग गए, संभावना जताई जाने लगी कि तेलांगना के चुनाव का काम टीआरएस की ओर से पीके की कंपनी ‘आईपैक’ को मिल गया है। इसके बाद जब विपक्षी एका के खटराग को परवान चढ़ाते चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचे तो उद्धव ने छूटते ही राव से पूछ लिया-’इन दिनों आप मोदी के खिलाफ बयान देने लगे हैं, क्या आपने पीके को रख लिया है?’ राव ने किंचित कटाक्ष करते हुए जवाब दिया-’अरे कहां, हमारा जहाज बहुत छोटा है, इसमें वे फिट कहां आएंगे। वे तो 2029 में खुद को ही पीएम के दावेदार के रूप में देख रहे हैं।’ राव की तल्खबयानी के बाद माहौल में एक असहज़ सन्नाटा पसर गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!