किसकी सलाह मानते हैं योगी

May 22 2021


सूत्रों की मानें तो यूपी के सीएम योगी ने अपने सलाहकारों का एक ‘सुपर 15 ग्रुप’ बना रखा है, इस ग्रुप में योगी करीबी कई मंत्री और ब्यूरोक्रेट शामिल हैं। इसके अलावा योगी ने एक ‘टीम इलेवन’ भी बना रखी है, इसमें भी कई मंत्री, ब्यूरोक्रेट और कुछ विशेषज्ञ शामिल है, यह टीम कोरोना को लेकर काम करती है। बहरहाल योगी की सुपर 15 टीम ने सियासी हालात का जायजा लेते हुए उनसे कहा कि प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनावों को तत्काल प्रभाव से टालना चाहिए और इसे टालने में बेधड़क कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला दिया जा सकता है। नहीं तो ये चुनाव पहले 15 से 20 मई के बीच होने थे। अब इन चुनावों को 15 जून तक टाल दिया गया है। जिसमें 75 जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव होने थे। दरअसल, सुपर 15 ग्रुप ने योगी को रिपोर्ट दी थी कि ’अगर अभी चुनाव हुए तो इसमें सपा गठबंधन बाजी मार सकता है, इसीलिए माहौल के शांत होने का इंतजार किया जाए।’ योगी ने अपने सुपर ग्रुप की सलाहों पर तुरंत अमल किया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!