किसकी नाव डूबेगी?

October 03 2021


पिछले दिनों दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद जगह-जगह सड़कें जब गटर में समाहित हो गई तो भाजपा युवा मोर्चा के नेता तजिंदर बग्गा ने दिल्ली की ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के बहाने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए भरे पानी में अपनी नाव उतार दी। अब बग्गा जी की नाव से प्रभावित होकर यूपी वाले खास कर लखनऊ और वाराणसी के लोगों ने भी उनसे गुहार लगा दी कि ’वे अपनी नाव छपाक से बनारस और लखनऊ के पानी में भी उतार दें।’ प्रधानमंत्री रहते एक बार डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि ’उनकी इच्छा भी मुंबई को शंघाई बनाने की है, पर इसमें पैसा बहुत लगता है,’ योगी जी का कमाल देखिए उन्होंने बगैर पैसा खर्च किए वाराणसी और लखनऊ को वेनिस बना दिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!