कासे कहूं

November 01 2021


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ’टेनी’ और उनके पुत्र आशीष मिश्र को हर तरफ से जब लानतें मानतें मिल रही थी तो इस रेस में आम आदमी पार्टी क्यों पीछे रहने वाली थी। आप के एक विधायक नरेश बालियान ने बहती गंगा में हाथ धोने के लिए एक ट्वीट कर दिया, अपने इस ट्वीट में आप विधायक ने मंत्री जी के पुत्र आशीष मिश्र पर निशाना साधते हुए लिखा-’नेपाल भाग गया, जहां इसके पिता अजय मिश्र डीजल और चंदन की तस्करी करते थे।’ इत्तफाक देखिए यह विस्फोटक ट्वीट खुद अजय मिश्र के ट्विटर हेंडल से रिट्वीट हो जाता है। जब इस ट्वीट पर कमेंट्स की झड़ी लग जाती है तब इस कथित ब्राह्मण नेता को इल्म होता है कि उनसे या उनकी टीम से क्या चूक हो गई। तो फौरन वे मामले को संभालने के लिए कह देते हैं कि ’उनका ट्विटर हेंडल किसी ने हैक कर लिया है।’ पर मामले की गंभीरता को समझिए कि वे देश के गृह राज्य मंत्री हैं, उनका ट्विटर हेंडल हैक होना हमारी आतंरिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा हो सकता है। बोलिए कुछ सोच समझ कर जनाब!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!