कांग्रेस का असमंजस |
March 15 2023 |
कांग्रेस ने भले ही इन उप चुनावों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आशा की नई जोत जगा दी हो पर बात हो रही है नार्थईस्ट में हुई उनकी जबर्दस्त हार की। पार्टी को उम्मीद थी कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद नार्थईस्ट के तीन हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी, पर हुआ इसका उल्टा। वैसे भी गांधी परिवार समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने नार्थईस्ट के चुनावों को किंचित गंभीरता से नहीं लिया, वहां चुनाव प्रचार में जाने की जहमत तक नहीं उठाई, नतीजन मेघालय में जहां 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने वहां की 60 में से 18 सीटें जीती थी, इस बार वह सिमट कर 5 पर आ गई। त्रिपुरा में वामपंथियों के साथ गठबंधन के बाद भी वह महज़ 2 सीट जीत पाई, नगालैंड में तो कांग्रेस का सूफड़ा ही साफ हो गया। अब पार्टी नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस अभी से अपनी पूरी ताकत कर्नाटक और मध्य प्रदेश में झोंकने वाली है, जहां उसे सरकार बनाने का भरोसा हो चला है। राजस्थान उसने गहलोत के भरोसे छोड़ दिया है और छत्तीसगढ़ में उसे वापसी करने का पूरा यकीन है। |
Feedback |