कब होगा चिराग से उजाला |
October 03 2021 |
लोक जनशक्ति पार्टी के सिरमौर चिराग पासवान हिंदू तिथि के मुताबिक आज ही रविवार के दिन यानी 12 सितंबर को अपने पिता राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित अपने आवास पर बेहद धूमधाम से आयोजित कर रहे हैं। चिराग ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, अमित शाह, लालू यादव, तेजस्वी यादव आदि बड़े नेताओं को न्यौता भेजा है। ज्यादातर नेताओं को न्यौता देने वे व्यक्तिगत तौर पर गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए वे बार-बार वक्त मांगते रहे पर नीतीश ने उन्हें मिलने का समय ही नहीं दिया, सो भला चिराग उन्हें न्यौता कैसे दे पाते। पर अगर तेजस्वी अपने दलबल के साथ आज के इस कार्यक्रम में शामिल हो गए तो यह चिराग के बजाए लालटेन के अधिपत्य वाला कार्यक्रम हो जाएगा। चिराग ने 12 जनपथ स्थित अपने पिता के सरकारी आवास में मरणोपरांत उनकी एक मूर्ति स्थापित कर दी है। पर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक कई ऐसे बड़े नेताओं के परिवारों को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा है, चूंकि इन सरकारी आवासों को स्मारक नहीं बनाया जा सकता। अजीत सिंह के पुत्र जयंत चौधरी, चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर यहां तक कि भाजपा के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी के सरकारी आवास को भी उनकी पुत्री और दामाद को खाली करना पड़ा था। (आज इस घर में अमित शाह रहते हैं।) चिराग को भले ही यह घर खाली करने के लिए उन्हें कुछ दिनों की मुहलत मिल जाए, पर आज न कल उन्हें 12 जनपथ खाली करना पड़ सकता है। |
Feedback |