कब होंगे जम्मू-कश्मीर में चुनाव?

October 31 2022


जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब करवाए जाएं इसको लेकर भाजपा में विभाजित राय है। सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा चाहते थे कि इसी साल नवंबर तक चुनाव हो जाए तो सबसे अच्छा रहेगा, गृह मंत्री अमित शाह की भी कमोबेश यही राय बताई जाती है, उन्हें भी लगता है कि ’इस वक्त जम्मू-कश्मीर का माहौल भाजपा के हक में है, सो आने वाले कुछ महीनों में यहां चुनाव करवाने से फैसला भाजपा के मनमाफिक आ सकता है। भाजपा यहां नंबर वन पार्टी बन कर उभर सकती है।’ पर पीएमओ की राय इससे दीगर है, पीएमओ अगले साल 2023 की गर्मियों में यहां कर्नाटक के साथ चुनाव करवाने का पक्षधर है ताकि तब तक घाटी में बर्फ भी पिछल सके और मतदाता सूची में नए वोटरों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी पूरी हो सके। सनद रहे कि जम्मू-कश्मीर में 2018 से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और अगस्त 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!