…और अंत में

November 28 2021


जब से राहुल दरबार से के. राजू की विदाई हुई है, सियासी बियांवा में भटक रहे वी.जॉर्ज की गांधी परिवार में जोरदार वापसी हुई है। अभी हाल में ही पार्टी ने एके एंटोनी की अध्यक्षता वाले अनुशासन समिति की गठन का ऐलान किया है, जिसका तारिक अनवर को सदस्य सचिव बनाया गया है। वी जॉर्ज ने अपने प्रिय पी.परमेश्वर को इसमें शामिल करा दिया है। अंबिका सोनी को भी इसका एक मेंबर बनाया गया है, यह वही अंबिका सोनी हैं जिन्होंने राहुल की लीडरशिप को कभी स्वीकार नहीं किया। पर जॉर्ज राहुल को यह समझाने में कामयाब रहे कि अगर जी-23 ग्रुप में फूट डालनी है तो सोनी को कोई अहम जिम्मेदारी देनी होगी। पहले इस कमेटी के लिए सलमान खुर्शीद का भी नाम तय था, क्योंकि वे एक कुशल वकील भी हैं, पर उनकी ही ’पुस्तक बम’ ने उनकी बलि ले ली। आने वाले दिनों में वी.जॉर्ज को और भी ज्यादा प्रो-एक्टिव मोड में देखा जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!