…और अंत में

August 28 2021


जाति आधारित जनगणना की मांग लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह, अपना दल (सोनेवाल) की अनुप्रिया पटेल, आरपीआई के रामदास अठावले सरकार के नंबर दो अमित शाह से मिले और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा, बाहर निकल कर इन नेताओं ने मीडिया से भी बात की, लल्लन ने कहा कि ‘ज्ञापन के साथ हमने बिहार विधानसभा का ‘रेज्यूलेशन बिल’ भी अटैच्ड कर दिया है इस बिल को राज्य के भाजपा विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।’ लल्लन का तल्खी से पूछना था कि अगर भाजपा बिहार में जाति आधारित जनगणना के लिए राजी है तो फिर दिल्ली-यूपी में क्या प्रॉब्लम है? ऐसे तल्ख सवाल सरकार के नंबर दो से कोई पहले पूछने की हिम्मत कर सकता था क्या? सरकार का इकबाल कम हुआ है या सहयोगी दलों के हौसले ज्यादा बढ़ गए हैं?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!