एक दीया तो जलाइए मानवता का

May 15 2020


विहिप ने रामनवमी के मौके पर देशवासियों से आग्रह किया था कि कम से कम हर घर में 5 दीए जरुर जलने चाहिए। दिल्ली व उसके आस-पास जहां हजारों दीए जले, वहीं अयोध्या में लॉकडाउन का असर दिखा। हालत यह थी कि जो लोग लॉकडाउन से पहले रामलला के दर्शन को अयोध्या आए थे, वे भी वहीं फंस गए। ‘दि प्रिंट’ के फोटोग्राफर प्रवीण जैन इस हालत का जायजा लेने अयोध्या गए थे, उन्होंने देखा सरयू नदी के किनारे झुग्गियों में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी टूटी-फूटी झोंपड़ी में कितने ही लोगों को आश्रय दिया हुआ है। गोरखपुर से आया परिवार भी इस लॉकडाउन में फंस गया था और वह बुजुर्ग महिला इस पूरे परिवार का खाने-पीने का ध्यान रख रही थी। जहां अमीर लोग कोरोना के भय से अपने घरों में दुबके थे, गरीब लोगों नें अपने दिल और घर के दरवाजे खोले हुए थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!