उमेश पाल हत्याकांड का सच क्या है?

April 28 2023


अभी पिछले दिनों झांसी के पास पारीक्षा में यूपी एटीएस ने मुस्तैदी दिखाते हुए यूपी के बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एक मुठभेड़ में मार गिराया। 18 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड का एक अहम गवाह था उमेश पाल, कहते हैं उस हमले में अतीक के गुर्गों ने राजू पाल के पूरे गैंग का ही सफाया कर दिया था, उमेश पाल उस हमले में इकलौता बचा एक शख्स था जिसने छुप कर किसी भी प्रकार से अपनी जान बचा ली। उमेश पाल पर यह भी इल्जाम लगता रहा कि इसके बाद उसने अंदरखाने से अतीक से हाथ मिला लिया ताकि उनकी जान बची रही। इस वजह से पूजा पाल जो राजू पाल की पत्नी थीं और रिश्ते में उमेश पाल की बहन लगती हैं, इनकी उमेश पाल से बोलचाल बंद हो गई। पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि उमेश पाल की हत्या गवाही से कहीं ज्यादा जमीन कब्जों से लेकर जुड़ा था। दरअसल, अतीक के एक सबसे करीबी बिल्डर जिनकी लखनऊ और प्रयागराज में तूती बोलती है, उसकी कुछ जमीनों पर उमेश पाल का कब्जा था, जिसको खाली करने के लिए अतीक उमेश से कई बार बात कर चुका था, पर राज्य में योगी सरकार आने के बाद उमेश पाल को सरकारी सुरक्षा मुहैया होने के बाद उसके हौसले भी बम-बम थे। लिहाजा जब उन्होंने अतीक की चेतावनियों को अनसुना कर दिया तो 24 जनवरी 2023 को उनकी दिन दहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!