दिग्गजों के पैर फिसल रहे पंजाब में

January 29 2017


इस बार पंजाब में रोमांचक सियासी घमासान देखने को मिल रहा है, इस दफे के चुनावी घमासान में कई दिग्गजों के पैर लड़खड़ा रहे हैं, मिसाल के तौर पर लांबी विधानसभा सीट पर प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह दोनों ही कमजोर जमीन पर नज़र आ रहे हैं, वहां से आप के उम्मीदवार बलबीर सिंह से दोनों ही दिग्गजों को कड़ी टक्कर मिल रही है, वैसे ही जलालाबाद में आप के भगवंत सिंह मान ने छोटे बादल यानी सुखबीर सिंह बादल को पानी पिला रखा है, मजीठा में एक वक्त आप को वहां अपना दफ्तर खोलने की भी जगह नहीं मिल रही थी पर बदले हालात में आप के हिम्मत सिंह शेरगिल ने बादल परिवार के मजीठिया की नाक में दम कर रखा है। पर अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस की टिकट पर एक आसान जीत की ओर बढ़ रहे हैं तो वहीं पटियाला में किसी भी दल के लिए कैप्टन अमरिंद्र सिंह को हराना आसान नहीं जान पड़ता।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!