आप में ऐसे थमी बगावत |
May 14 2017 |
दरअसल, कपिल मिश्रा प्रकरण की पटकथा काफी पहले लिखी जा चुकी थी, आप से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कुमार विश्वास पहले से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे, उन्हें लगता था कि ‘आप’ अपने आदर्शों से भटक गई है। सूत्रों की मानें तो कुमार विश्वास के समर्थन में तेजी से आप के विधायक लामबंद होने लगे थे, धीरे-धीरे असंतुष्ट विधायकों की फेहरिस्त लंबी हुई जा रही थी, आधे दर्जन विधायकों ने तो बकायदा कुमार के समर्थन में दस्तखत भी कर दिए थे। आप से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आप के कई विधायकों मसलन सोमनाथ भारती, कपिल मिश्रा (मंत्री), राजेश ऋषि, आदर्श शास्त्री व अलका लंबा की नाराजगी तो खुलकर सामने आने लगी थी। जब इस बात की भनक केजरीवाल को लगी तो उन्होंने अपने इन नाराज विधायकों से बात करनी चाही तो उन्हें बताया गया कि आदर्श शास्त्री रानीखेत चले गए हैं, सोमनाथ भारती ने शिमला की ठौर पकड़ ली थी, अलका लांबा बातचीत के लिए उपलब्ध थी, पर उन्होंने ऐसा दर्शाया जैसे कहीं कोई बात ही नहीं हुई थी। केजरीवाल ने डैमेज कंट्रोल के तहत एक-एक विधायक से निजी तौर पर मिलना शुरू किया, इससे पार्टी में बगावत टल गई। |
Feedback |