शीला से गिला

December 08 2013


सिर्फ कपिल सिब्बल खेमा ही क्यों, शीला दीक्षित के खिलाफ इस दफे के दिल्ली के चुनाव में आधी से ज्यादा कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल रखा था, राहुल गांधी व संदीप दीक्षित सौ फीसदी शीला के साथ थे। सोनिया भी सशंकित मनोभावों से ओत-प्रोत थीं। पर ज्यादातर कांग्रेसजनों की राय में इस दफे शीला के चेहरे से विनम्रता का नकाब उतर चुका था, उनकी टैफलॉन कोटिंग भी खत्म हो चुकी थी, पार्टी में सिर्फ शीला विरोधियों को ही नहीं, अपितु सोनिया कोटरी के कई नेताओं को भी यह भय सता  रहा था कि अगर शीला दिल्ली में चौथा टर्म भी जीत गईं तो वह पार्टी में प्रधानमंत्री पद की प्रबल दावेदारों में शुमार होकर उभरेंगी। सो, शीला के बहाने कांग्रेस की जड़ में ही म_ïा डाला गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!