गोल्डा मेर सुषमा की आदर्श |
May 18 2014 |
सुषमा स्वराज के बारे में एक बात मानी जाती है कि उनका पूरा राजनैतिक दर्शन इजराइल की पहली महिला प्रधानमंत्री गोल्डा मेर से खासा अभिप्रेरित है। गोल्डा मेर को इजराइली राजनीति का आयरन लेडी में कहा जाता है, गोल्डा मेर इजराइल की विदेश मंत्री भी रह चुकी है और बतौर विदेश मंत्री उनके कार्यकाल को आज भी याद किया जाता है। शायद यही वजह है कि सुषमा अपने लिए विदेश मंत्रालय भी मांग रही हैं, पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से भी सुषमा की खासी दोस्ती रही है, और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते भी विदेशी मेहमानों उनका मेल जोल लगातार बना रहा है। |
Feedback |