गोगोई का नया दांव |
February 23 2016 |
मौके की नजाकत को भांपते हुए कांग्रसी मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने लगातार अगप नेताओं से संपर्क बनाए रखा है, सूत्र बताते हैं कि गोगोई ने अगप नेताओं से कहा है कि भले ही अगप का कांग्रेस के साथ सीधे चुनावी गठबंधन मुमकिन नहीं, पर कांग्रेस फ्रेंडली-फाइट को तैयार है। कहते हैं कि गोगोई ने अगप से अपने 12-13 बड़े नेताओं के नाम मांगे हैं, जिन्हें वह जीतता हुआ देखना चाहते हैं। गोगोई का प्रस्ताव है कि कांग्रेस अगप के इन बड़े नेताओं के समक्ष अपने कमजोर उम्मीदवार उतार देगी, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। अगप इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। |
Feedback |