गोवा के पुरोधा |
June 10 2013 |
गोवा के भगवा समुद्र मंथन में चाहे भाजपा की लाख किरकिरी हुई हो, पर रविवार आते-आते भाजपा वालों को नमो-अमृत की नायाब रेसेपी हाथ लग गई, अब तो यह छुपी बात नहीं रह गई है कि अडवानी कैंप मोदी के इतने आकस्मिक अभ्युदय को बिल्कुल पचा नहीं पा रहा, सो अडवानी का पेट खराब हो गया, वे शुक्रवार को गोवा नहीं आ पाए। अडवानी के परचम-परचे की बागडोर थामे जो गोवा पहुंचे भी वे अपने मंतव्य में ‘लेट’ थे। मोदी ने अपने कुशल प्रबंधन की वजह से माहौल अपने पक्ष में बना लिया है। सो, अब तो यह मुद्दा ही नहीं रह गया है कि उन्हें प्रचार कमेटी की बागडोर सौंपी जाएगी या उनके नाम पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। पार्टी की गोवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ने जाने-अनजाने तय कर दिया है कि बिना मोदी भाजपा की चुनावी नैया पार होने वाली नहीं। सो, आने वाले कुछ दिनों में अडवानी कैंप के कई योध्दा पाला बदल सकते हैं। |
Feedback |