…और अंत में

December 27 2015


अब से पहले मीडिया से मिलने, बात करने और उसे नियंत्रित करने के लिए पीएम मोदी अपने एक खास रणनीतिकार मित्र पर निर्भर थे, पर नए साल में उन्होंने कुछ नया करने की ठानी है, सूत्र बताते हैं कि मोदी ने तय किया है कि वे नए साल में पत्रकारों से स्वयं की पहल से ’वन टू वन’ मिलेंगे और उनसे अपने दिल की बात भी करेंगे। इसका श्रीगणेश भी उन्होंने बकायदा कर दिया है। हालांकि नए साल में अभी चंद रोज बाकी है पर पीएम को अपनी नई पहल के लिए और इंतजार नहीं चाहिए था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!